(रिपोर्ट-विनोद नैय्यर) नगर परिषद कुल्लू में फर्जी वोट बनाने के मामले में अब नगर परिषद कुल्लू के उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत भी आगे आए हैं। उन्होंने इन सभी आरोपों का खंडन किया है और कहा कि यह सभी वोट नियमों के अनुसार ही बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के कुछ छुटभैये नेता आरोप लगा रहे हैं कि फर्जी वोट बनाए जा रहे हैं। शायद उनको ज्ञान नहीं कि उनकी ही सरकार वोट बनाने के लिए हर नागरिक को जागरूक कर रही है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में यदि कोई भी छह माह से ज्यादा रहता है तो उसे अपने वोट बनाने का पूरा अधिकार है।लेकिन यहां कुछ नेता मतदाताओं को वोट बनाने के अधिकार से ही बंचित रखना चाहते हैं। नगर परिषद कुल्लू के उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण मंच ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि बीते दिनों उन पर जो आरोप पूर्व अध्यक्ष के द्वारा लगाए गए हैं वह सरासर गलत है।उनका कहना है कि वार्ड में कोई भी वोट को खरीदा नहीं जा रहा है और न ही किसी वोट को फर्जी तरीके से बनाया जा रहा है। वहीं महंत ने कहा कि आम जनता को अपने वोट बनाने का अधिकार हैं और जो भी नगर परिषद क्षेत्र में रहता है वह अपना वोट बनाएं और ऐसे लोगों को सबक सिखाएं जो आम जनता को वोट बनाने के अधिकार से वंचित रखना चाहते हैं।
खबर को पूरा देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें https://youtu.be/PImKGSK5c4Y