हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में तिब्बतियों के सर्वोच्च आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा का 3 अक्टूबर को होने वाला सुबह का शिक्षण कार्यक्रम एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है। यह शिक्षण अब 4 अक्टूबर की सुबह धर्मशाला स्थित मुख्य तिब्बती बौद्ध मठ में आयोजित होगा। कार्यक्रम में यह बदलाव ताइवान से आए श्रद्धालुओं के विशेष आग्रह पर किया गया है। कल कौन देगा शिक्षण? स्थगित कार्यक्रम के स्थान पर, 3 अक्टूबर की सुबह तिब्बत की निर्वासित सरकार के पूर्व प्रधानमंत्री और प्रोफेसर समधोंग रिनपोछे बौद्ध धर्म पर प्रारंभिक शिक्षण देंगे। 4 अक्टूबर की सुबह दलाई लामा ताइवान के श्रद्धालुओं के अनुरोध पर शिक्षण प्रदान करेंगे। दलाई लामा के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बोधिचित्त उत्पन्न करने (सेमक्ये) और बोधिसत्व व्रत (जांगदोम) प्रदान करना होगा। इसके उपरांत, दलाई लामा ‘गदेन ल्हाग्यामा’ (तुषिता स्वर्ग के 100 देवताओं पर संक्षिप्त शिक्षण) भी देंगे। कार्यक्रम का समापन एक संक्षिप्त प्रश्नोत्तर सत्र के साथ होगा। इस शिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु मैक्लोडगंज पहुंच रहे हैं।

Spread the love