दीपक कुल्लूवी:न्यूज प्लसः भुंतरः भारत सरकार द्वारा अक्टूबर माह को राष्ट्रीय साईबर सुरक्षा माह मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत आज पार्बती.-111 पावर स्टेशन में वेबनार के माध्यम से सभी कार्मिक व कांट्रैक्ट स्टाफ के लिए एक श्साईबर सिक्यूरिटी वर्कशाप् का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला में पार्बती.-111 के आई.टी इंजीनियरों प्रणब कालीता और धर्मेन्द्र शर्मा ने सभी कार्मिकों को उनके ईमेल हैकिंग,बैंक एकाऊंट हैकिंग से बचाव , डाटा मैन्यूप्लेशनए पासवर्ड बानाने में सावधानियां,वायरस आईडेन्टीफीकेशन, फेक कॉल सिक्यूरिटी और साईबर क्राईम की रिपोर्टिंग के बारे में अवगत करवाया ।
इस अवसर पर परियोजना प्रमुख बिक्रम सिंह ने कहा कि आज जब कि हम अपने अधिकतर कार्य डिजटली कर रहा है जैसे बैकिंग, एजूकेशन, प्रशिक्षण आदि तो एसे में हमें साईबर सिक्यूरिटी को भी अच्छी प्रकार से समझने की जरूरत है ताकि हम अपने और अपने संगठन व परिवार को इस गंभीर अपराध व नुकसान से बचा पाएं। उन्होने भारत सरकार के इस पहल की सराहना भी की ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + twelve =