हिमाचल प्रदेश में रामपुर पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने किन्नौर के सांगला क्षेत्र से चार और चिट्टा तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में राजदीप (28), कृष्ण कुमार (24), इवान (28) और हिमांशु नेगी (25) शामिल हैं। इससे पहले 22 अगस्त को पुलिस ने तीन तस्करों को पकड़ा था। थाना प्रभारी आशीष कौशल के नेतृत्व में टीम ने प्रशांत नेगी, दीवान जोश और अविनाश ठाकुर को गिरफ्तार किया था। उनके पास से 17.150 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी। सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 69 मामलों में 188 लोगों को पकड़ा डीएसपी नरेश शर्मा ने बताया कि पिछले डेढ़ साल में रामपुर पुलिस उप मंडल में एनडीपीएस एक्ट के तहत 69 मामले दर्ज किए गए हैं। इन मामलों में 188 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान 800 ग्राम से अधिक हेरोइन भी बरामद की गई है। डीएसपी ने स्पष्ट किया कि नशा तस्करी से जुड़े किसी भी गिरोह को छोड़ा नहीं जाएगा।