हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर जिले के सुजानपुर में पलाही गांव के पास एक बड़ा हादसा टल गया। यहां तेज बारिश के कारण नाले का जलस्तर बढ़ने से एक कार बह गई। कार में सवार दो लोगों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया। घटना उस समय हुई जब कार सुजानपुर की तरफ जा रही थी। पलाही गांव के पास नाले के बीच पहुंचते ही गाड़ी अचानक रुक गई। चालक जब स्थिति का जायजा लेने के लिए कार से नीचे उतरा, तभी तेज बहाव में कार बहने लगी। कार पुलिया के नीचे जाकर अटक गई। इस दौरान कार में दो यात्री फंसे हुए थे। कार सवारों को लोगों ने बाहर निकाला आसपास के लोगों ने चीख-पुकार सुनी और मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने मुश्किल से कार में फंसे दोनों यात्रियों को बाहर निकाला। हादसे में किसी को चोट नहीं आई। बाद में जेसीबी की मदद से कार को भी बाहर निकाला गया, जिसे कुछ नुकसान पहुंचा। ग्राम पंचायत प्रधान रामकृष्ण ने पुष्टि की कि सभी लोग सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि यह लोग धर्मशाला अपनी बेटी का पेपर दिलाने जा रहे थे कि अचानक पानी के बहाव में फंस गए।

Spread the love