रामपुर के नोगली में शनिवार रात एक बैटरी चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। चोर गाड़ियों के शीशे तोड़कर बैटरी चुरा रहा था। आरोपी की पहचान नोगली के देवटन गाव के राकेश कुमार के रूप में हुई है। घटना शनिवार रात की है। नोगली बाजार में शीशा टूटने की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकले। उन्होंने देखा कि कुछ गाड़ियों के शीशे टूटे हुए हैं और एक व्यक्ति गाड़ियों के पास खड़ा है। लोगों को देखकर वह घबरा गया। चोरी की दो बैटरियों के साथ हिरासत में लिया ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और पूछताछ की। हालांकि, वह अपना जुर्म मानने से इनकार करता रहा। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को दो चोरी की बैटरी के साथ गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी नरेश शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूछताछ कर रही है कि क्या उसके साथ कोई और भी शामिल है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि उसने अब तक कहां-कहां चोरी की है।

Spread the love