हिमाचल प्रदेश में आज 7 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट है। इसमें हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला ,सोल और सिरमौर जिला शामिल हैं। इन जिलों में आज हल्की से मध्यम गति की बारिश होने की संभावना है। कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला का अनुमान है कि आगामी कल से प्रदेश में मानसून कमजोर पड़ जाएगा और प्रदेश भर में मौसम के साफ बने रहने का पूर्वानुमान है। मानसून सीजन में 386 लोगों की मौत प्रदेश आपदा विभाग के अनुसार मानसून सीजन में 386 लोगों की जान चुकी है। इनमें से 76 लोगों की मौत बाढ़, बादल फटने और लैंडस्लाइड से गई है, जबकि 40 लोग लापता है। इस मानसून सीजन में 4500 करोड़ की सरकारी व निजी संपत्ति को नुकसान हो चुका है। 1392 घर जमींदोज प्रदेश में 1392 घर पूरी तरह जमींदोज, 6114 घरों को आंशिक नुकसान, 30 हजार पालतू मवेशियों की मौत, 529 दुकानों व उद्योगों को नुकसान और 6162 गोशालाएं टूट चुकी हैं। सितंबर में अब तक 133% ज्यादा बारिश 1 से 12 सितंबर तक सामान्य से 133 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है। इस अवधि में 64.6 मिलीमीटर नॉर्मल बारिश की तुलना में 150.4 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है। कुल्लू जिला में सामान्य से 363 प्रतिशत ज्यादा, सोलन में 256, ऊना में 241 प्रतिशत और शिमला में नॉर्मल से 231 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है।

Spread the love