हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में कोटली में रविवार शाम को एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। घायल महिला को एम्स के लिए रेफर कर दिया गया है। यह हादसा तब हुआ जब कोटली से एक टाटा सूमो गाड़ी कुन की तरफ जा रही थी। द्रुबल पंचायत के अलग गांव के पास गाड़ी सड़क से करीब 40 फीट नीचे गिर गई, जिसमें पवन कुमार, गांव कुन की मौके पर ही मौत हो गई। रमा देवी पवन कुमार, गांव कुन और अच्छर सिंह, गांव बड़ू को घायल अवस्था में जोनल अस्पताल मंडी लाया गया था, जहां पर अच्छर सिंह ने भी दम तोड़ दिया। द्रुबल पंचायत की प्रधान रेखा ठाकुर ने बताया कि रविवार शाम को यह घटना घटी जब यह लोग अपने घर जा रहे थे। उन्होंने कहा कि मौके पर स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस के माध्यम से घायलों को कोटली अस्पताल पहुंचाया, जहां पवन कुमार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। फिलहाल हादसे के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। कोटली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि टाटा सूमो के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली है। पुलिस हादसों के कारणों की जांच कर रही है।