हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के भरमौर में 14 दिन बीत जाने के बाद जरूरी वस्तुओं जैसे दूध, ब्रेड, अंडा और सब्जी की सप्लाई बहाल हो पाई है। पठानकोट-भरमौर नेशनल हाईवे चंबा से भरमौर तक छोटी गाड़ियों के लिए बहाल हो cया है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है। जानकारी अनुसार, 25 अगस्त को हुई भारी बारिश के बाद भारी भूस्खलन के चलते चंबा से लेकर भरमौर तक रोड का कई जगह नामोनिशान पूरी तरह से मिट गया था। यहां सबसे ज्यादा नुकसान सड़कों का हुआ है, जिसके चलते पिछले करीब दो सप्ताह से मूलभूत वस्तुओं की सप्लाई भी पूरी तरह से बंद पड़ी हुई थी। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने दिन-रात युद्ध स्तर पर काम करके इस सड़क को छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दिया है और उम्मीद की जा रही है कि अगले एक-दो दिनों में यह सड़क बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए भी बहाल हो जाएगी। पठानकोट-भरमौर नेशनल हाईवे पर पिछले दिनों हुई भारी बारिश के चलते कई जगह अभी भी लगातार भूस्खलन जारी है। हालांकि विभाग द्वारा हर 5 किलोमीटर के दायरे में मशीनरी को तैनात किया हुआ है ताकि समय रहते सड़क बहाल हो सके। जानकारी के मुताबिक पठानकोट-भरमौर नेशनल हाईवे बग्गा से लेकर भरमौर तक कई जगह भूस्खलन की जड़ में आकर रोड का नामोनिशान मिट गया था। दो सप्ताह बाद शुरू हुई एयरटेल की इंटरनेट सेवा विधानसभा क्षेत्र भरमौर के अधिकतर गांवों में रविवार शाम को एयरटेल की इंटरनेट सेवा बहाल हुई, जिससे लोगों को काफी राहत मिली। गौरतलब है कि 25 अगस्त को भरमौर के अधिकतर क्षेत्रों में सिग्नल व इंटरनेट सेवा ठप हो गई थी। रविवार देर शाम एयरटेल कंपनी की इंटरनेट सेवा बहाल हो गई है, जबकि जियो का नेटवर्क अभी भी बहाल नहीं हुआ है। पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण बिजली विभाग को भी काफी नुकसान हुआ है। जानकारी के मुताबिक भरमौर में 63 बिजली ट्रांसफॉर्मर की बहाली का काम युद्ध स्तर पर जारी है।

Spread the love