हिमाचल सरकार ने आज (शनिवार को) पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। सरकार ने एक आईपीएस और 12 HPS (हिमाचल पुलिस सर्विस) अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए है। सरकार ने साल 2022 बैच की IPS एवं नियुक्ति का इंतजार कर रही सुशील चौधरी को एसडीपीओ देहरा कांगड़ा लगाया है। वहीं साल 2010 बैच के HPS एवं ASP कांगड़ा हितेश लखनपाल को ASP चंबा लगाया है। इसी बैच के एएसपी लीव रिजर्व पुलिस मुख्यालय शिमला दिनेश शर्मा को एएसपी थर्ड बटालियन पंडोह भेजा है। एसडीपीओ डलहौजी हेमंत कुमार को डीएसपी रिजर्व बटालियन सकोह, खजाना राम को डीएसपी एसडीआरएफ मंडी लगाया है। चंद्रपाल सिंह को एसडीपीओ नूरपूर, विक्रम चौहान को डीएसपी इंटेलिजेंस सीआईडी शिमला, विशाल वर्मा को एसडीपीओ घुमारवी, चमन लाल को डीएसपी रिजर्व बटालियान जंगलबैरी हमीरपुर, नवीन झालटा को डीएसपी स्टेट विजिलेंस शिमला, अनिल कुमार को डीएसपी रिजर्व बटालियन बनगढ़ ऊना, मयंक शर्मा को एसडीपीओ डलहौजी और उमेश्वर राना को डीएसपी किन्नौर लगाया है। यहां देखे ट्रांसफर की लिस्ट..

Spread the love