मंडी के बालीचौकी क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा से स्थिति विकट हो गई है। स्थानीय युवाओं ने योगराज डोगरा की अध्यक्षता में डीसी मंडी अपूर्व देवगन को ज्ञापन सौंपा है। पिछले एक हफ्ते से क्षेत्र में बिजली और मोबाइल नेटवर्क पूरी तरह से बाधित है। आपदा के कारण 90% सड़कें बंद हैं। कई गांवों में राशन और जरूरी सामान की आपूर्ति रुक गई है। गाड़ागुसैनी, डाहर, थाची के मुराह, सुधरानी और पजाई के गांव सड़क संपर्क से कट गए हैं। थाची क्षेत्र के लिए केवल थुनाग-शैटाधार रोड ही एकमात्र विकल्प है। सेब का सीजन चल रहा है और किसानों का सेब खेतों में खराब होने की स्थिति में है। मंडी कॉलेज की छात्राएं चन्द्रेशा कुमारी और नीतू ने बताया कि 5 दिनों से घर से संपर्क नहीं हो पाया है। ज्ञापन देने वाले 62 युवाओं में घनश्याम सोनी, हिमानी, कविता, यमुना, रीतिका समेत कई लोग शामिल थे। डीसी ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है। यह स्थिति 1 जुलाई को सराज क्षेत्र में बादल फटने की घटना के बाद उत्पन्न हुई है। तब से अधिकांश सड़क मार्ग यातायात के लिए बाधित हैं और कई स्थानों पर बिजली व मोबाइल सेवाएं प्रभावित हैं।

Spread the love