शिमला में एक खोपड़ी मिली है। घटना रामपुर के शिंगला गांव की है। पुलिस टीम ने सिर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सिर काफी पुराना लग रहा है। पहचान और समय अवधि की जानकारी के लिए सिर को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस पुराने मामलों और लापता लोगों की रिपोर्ट की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को इस मामले की जानकारी हो तो पुलिस को सूचित करें। एक अन्य घटना में, घुमारवीं की रहने वाली रेखा ने दतनगर क्षेत्र में सतलुज नदी में छलांग लगा दी। रेखा अश्वनी सांख्यान की पत्नी हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और आपदा प्रबंधन दल मौके पर पहुंच गए। डीएसपी नरेश शर्मा ने बताया कि सतलुज नदी में रेखा की तलाश जारी है। अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दोनों ही घटनाएं शुक्रवार की है।