पलवल में आज यानी शनिवार को एक ट्रक पलट गया, जिससे ड्राइवर की मौत हो गई। हादसा केएमपी और वडोदरा एक्सप्रेसवे के इंटरचेंज पर हुआ। मृतक की पहचान राजस्थान के कामा निवासी पिंटू के तौर पर हुई है। ड्राइवर बघौला स्थित एक कंपनी से माल लोड करके बिलासपुर जा रहा था। इंटरचेंज पर पहुंचते ही ट्रक का संतुलन बिगड़ गया। ट्रक पलट गया और ड्राइवर कैबिन में फंस गया। आसपास के लोगों ने ड्राइवर को बचाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल ड्राइवर को एम्बुलेंस से जिला नागरिक अस्पताल पलवल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रक मालिक और मृतक के परिजनों को सूचित किया। परिजनों के बयान दर्ज किए गए। पुलिस ने बीएनएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई की। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।