हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में मंगलवार को बाजार में आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। घटना उपमंडल उपमंडल बंगाणा के तहत चौकीमनयार बाजार की है। बाइक रिपेयर की दुकान में लगी भीषण आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और चंद मिनटों में ही पूरी दुकान राख हो गई। गनीमत यह रही कि फायर ब्रिगेड की टीम समय रहते मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया‌ वरना आसपास की अन्य दुकानें भी इस आग की चपेट में आ जाती। जानकारी के अनुसार, यूनिस खान उर्फ राजा, गांव अमरोह (पंचायत बैरियां) निवासी, चौकीमनयार बाजार में किराए पर बाइक रिपेयर की दुकान चलाता है। दुर्घटना के समय दुकान के अंदर 5 बाइक रिपेयर के लिए और एक उसकी खुद की बुलेट मोटरसाइकिल खड़ी थी। इसके अलावा दुकान में रखे स्पेयर पार्ट्स, औज़ार और अन्य सामान भी पूरी तरह जलकर राख हो गया। प्रारंभिक कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। दो अन्य दुकान क्षतिग्रस्त
वहीं इस दुकान की मालिक त्रिपता देवी पत्नी सत्य प्रकाश ने बताया कि इस भीषण आगजनी से उनकी दो अन्य दुकानें और दुकान के नीचे बने बेसमेंट के दो कमरे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। आग की तेज लपटों और धमाकों से लेंटर फट गया और दीवारों में गहरी दरारें आ गईं। बताया जा रहा है कि दुकान के बेसमेंट में एक किरायेदार रहता है। सुबह उसने देखा कि दुकान से धुआं उठ रहा है। उसने तुरंत यूनुस खान को कॉल किया, लेकिन कॉल रिसीव न होने पर सीधे दुकान मालिक को सूचना दी। सूचना मिलते ही दुकान मालिक मौके पर पहुंचे। इस बीच स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया।

Spread the love