हिमाचल प्रदेश के शिमला में कार गहरी खाई में गिर गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। हादसा 31 अगस्त की रात को हुआ, लेकिन क्षेत्र में हो रही भारी बारिश और नेटवर्क की समस्या के कारण घटना की जानकारी तीन दिन बाद, मंगलवार को मिली, जब स्थानीय लोगों ने पलटी हुई गाड़ी देखी और पुलिस को सूचित किया। हादसा जिले के उपमंडल रोहड़ू में गवास पंचायत के शेलापानी क्षेत्र में हुआ। मंगलवार को तीसरे दिन जब लोगों ने गाड़ी पलटी हुई देखी तब जाकर घटना की जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान प्रमोद माल्टू और एक सेब भरानी के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि कार बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को निकालने का काम शुरू किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर है।

Spread the love