हमीरपुर में बारिश के कारण रविवार को कई जगह पर लैंडस्लाइड हुआ है, जिससे सुजानपुर-संधोल मार्ग एक बार फिर बंद हो गया। सुजानपुर को मंडी जिले के संधोल से जोड़ने वाले इस मार्ग पर निर्माण कार्य चल रहा है। पहाड़ियों की कटिंग के कारण मलबा गिरने से मार्ग कई जगहों पर बाधित हो रहा है। विभाग लगातार इसकी मरम्मत करवा रहा है। पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण स्थानीय खड्डें और नाले उफान पर आ गए। रात भर की बारिश से सुचुही गांव से बजाहर गांव के रास्ते में नाले का पानी भर गया। इससे सुजानपुर से मंडी जिला को जोड़ने वाला मार्ग पूरी तरह बंद हो गया। रविवार सुबह 7:30 बजे बंद हुए इस मार्ग को पीडब्ल्यूडी विभाग ने 11 बजे खोल दिया। पानी के साथ-साथ भारी मात्रा में मलबा घुसा
सुजुकी से बाजार रोड पर सड़क पर नाले के पानी के साथ-साथ भारी मात्रा में मलबा पहुंच गया। जिससे रोड घंटों बंद रहा। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा मौके पर पहुंचकर जेसीबी की सहायता से रोड क्लियर करवाया गया। बजाहर गांव में भारी बारिश से लोगों के घरों में पानी घुस गया। स्थानीय निवासी रणजीत सिंह ने बताया कि नाले का पानी उनके घरों और दुकानों में घुस गया। इससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है। पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ संसार चंद सकलानी ने बताया कि विभागीय टीम को मौके पर भेजकर मार्ग को साफ करवा दिया गया है। मार्ग पर जेसीबी तैनात कर दी गई है और जैसे ही मार्ग बंद होता है, उसे तुरंत खोल दिया जाता है।
