बिलासपुर में लगातार हो रही बारिश के कारण आज यानी रविवार को सब्जी मंडी और मीट मार्किट से रौड़ा सेक्टर को जोड़ने वाले मार्ग पर लैंडस्लाइड हो गया। पहाड़ी से गिरे मलबे और पत्थरों ने सड़क को पूरी तरह से बाधित कर दिया है। स्थानीय लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की टीम मौके पर पहुंच गई। विभाग ने मार्ग को बहाल करने के लिए जेसीबी मशीनें लगा दी हैं। पीडब्ल्यूडी विभाग ने आश्वासन दिया है कि मार्ग को जल्द से जल्द साफ कर दिया जाएगा। इसके बाद यातायात सामान्य हो जाएगा। फिलहाल वैकल्पिक मार्गों से आवाजाही जारी है। आनंदपुर साहिब के रास्ते से मंदिर पहुंच रहे
इसके अलावा बारिश ने नैना देवी मंदिर तक जाने वाले दो प्रमुख मार्गों को प्रभावित किया है। नैना देवी-भाखड़ा-नंगल डैम मार्ग और नैना देवी-स्वारघाट-बिलासपुर मार्ग पर लैंडस्लाइड के कारण यातायात पूरी तरह रुक गया है। स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। फिर भी श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए आनंदपुर साहिब के रास्ते से मंदिर पहुंच रहे हैं। बारिश और कठिन रास्तों के बावजूद दर्शन करने वालों की संख्या में कमी नहीं आई है। लोक निर्माण विभाग ने लैंडस्लाइड वाले क्षेत्रों में जेसीबी मशीनें और मजदूरों को तैनात कर दिया है। विभाग ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मार्ग को जल्द बहाल करने का आश्वासन दिया है।

Spread the love