लगातार बंद रहने के बाद अब मनाली और कुल्लू के बीच यातायात सेवा बहाल हो गई है। लोक निर्माण विभाग ने अलेऊ में धंसी करीब 80 मीटर सड़क की अस्थायी मरम्मत कर दी है। फिलहाल लेफ्ट बैंक मार्ग से छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है। शनिवार दोपहर पहला ट्रायल लाहौल-स्पीति की विधायक अनुराधा राणा की गाड़ी से किया गया, जब वह शिमला से लाहौल लौट रही थीं। क्षतिग्रस्त सड़क पर यातायात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस जवान तैनात किए गए हैं और वाहनों को बारी-बारी से एकतरफा निकाला जा रहा है। बाजारों में पहुंचने लगी रोजमर्रा की वस्तुएं
मनाली का कुल्लू जिला मुख्यालय से संपर्क जुड़ने के बाद बाजारों में ताजी सब्जियां, दूध, दही और अन्य रोजमर्रा की वस्तुएं पहुंच गईं। इससे स्थानीय लोगों और बागवानों ने राहत की सांस ली है। ओल्ड मनाली मार्ग से नौ गांवों का संपर्क बहाल
विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने बताया कि वीरवार शाम को ही प्रशासन ने ओल्ड मनाली मार्ग से नौ गांवों का संपर्क बहाल कर दिया था। वहीं, राइट बैंक में बाहणु पुल के पास संपर्क बहाली का काम जारी है। 17 मील पुल और आलू ग्राउंड में पुनर्निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। मनाली-पलचान के बीच क्षतिग्रस्त राष्ट्रीय राजमार्ग की मरम्मत के लिए सीमा सड़क संगठन (BRO) से लगातार संपर्क किया जा रहा है।
