विधानसभा के मानसून सत्र में हिमाचल पर्यटन विकास निगम (HPTDC) के होटल प्राइवेट हाथों में देने का मामला गूंजेगा। धर्मशाला से BJP विधायक सुधीर शर्मा ने इसे लेकर सवाल पूछ रखा है। इन होटलों को लेकर सदन में आज सत्तापक्ष और विपक्ष में तकरार देखने को मिल सकती है। बता दें कि कांग्रेस सरकार ने घाटे में चल रहे 14 होटल प्राइवेट हाथों में देने का फैसला लिया है। इस फैसले से HPTDC के चेयरमैन आरएस बाली भी खुश नहीं है। उन्होंने भी बीते दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सरकार से इस फैसले पर पुनर्विचार की अपील की थी, क्योंकि पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में कुछ होटल प्राइ‌वेट हाथों में देने की अटकलों के बीच विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस ने भी विरोध किया था। अब भारतीय जनता पार्टी इस मसले को सदन में उठाएगी और सरकारी संपत्ति को प्राइवेट हाथों में देने का विरोध कर सकती है। सदन में आज बीते पौने तीन सालों के दौरान बंद व डिनोटिफाइ किए गए संस्थानों का मामला भी गूंजेगा। इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, विधायक रणधीर शर्मा और त्रिलोक जम्वाल ने सवाल पूछ रखा है। इसे लेकर भी विपक्ष सत्तापक्ष को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। प्रश्नकाल के बाद कुछ मसले शून्यकाल में उठाए जाएंगे। इसके बाद आज प्राइवेट मेंबर डे पर भी कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विधायकों ने चर्चा के लिए नोटिस दे रखे है। पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी बरसात में मलबे के कारण लोगों की उपजाऊ जमीन को हुए नुकसान की भरपाई के लिए नीति बनाने की मांग करेंगे। जेआर कटवाल इको टूरिज्म पॉलिसी में संशोधन और डॉ. जनक राज प्रदेश की जरूरतों के हिसाब से शिक्षा नीति बनाने की सिफारिश करेंगे।

Spread the love