हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के रामपुर में तेंदुए के कारण लोग दहशत में है। रामपुर के दत्तनगर में ग्रामीण दिन में भी घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। एक सप्ताह में 3 बार तेंदुआ रिहायशी कॉलोनी में आकर कुत्तों पर हमला कर चुका है। ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को जल्द पकड़ने की गुहार लगाई है। तेंदुए की मौजूदगी को देखते हुए बीती शाम को वन विभाग की टीम भी दत्तनगर पहुंची और लोगों को जागरूक किया। स्थानीय निवासी दयाल सिंह और संजीव कुमार ने बताया कि तेंदुए के डर से रात होते ही इलाके में सन्नाटा छा जाता है। महिलाएं और बच्चे दिन में भी अकेले घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे। उन्होंने बताया कि लोगों में भय का माहौल है। तेंदुआ कई बार उनके पालतू कुत्तों पर हमला कर चुका है। तेंदुए को पकड़ने को कई जगह पिंजरे लगाए: DFO डीएफओ हर्ष अमरेंद्र सिंह ने बताया कि तेंदुए के वीडियो सामने आने के बाद पूरे क्षेत्र में पिंजरे लगाए गए हैं। वन विभाग की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। आसपास की कॉलोनियों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि तेंदुए को देखने पर स्वयं कोई कार्रवाई न करें और तुरंत वन विभाग को सूचित करें।ॉ निगरानी समिति गठित की गई प्रशासन ने स्थिति से निपटने के लिए एक निगरानी समिति का गठन किया है। बीओ नोगली विपिन कुमार के नेतृत्व में रैपिड रिस्पांस टीम बनाई गई है। इस टीम में वन रक्षक उदय कुमार, तारा चंद, नीरज कुमार और वन मित्र राहुल कश्यप तथा विकास शामिल हैं। टीम को संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित गश्त करने और लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रामपुर की रैपिड रेस्क्यू टीम किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। तेंदुए और वन विभाग टीम के जागरूक करते हुए PHOTOS…