मंडी से सांसद कंगना रनौत ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश के लिए 2200 करोड़ रुपए का रिलीफ फंड दिया है। कंगना ने कहा, उन्हें उम्मीद हैं कि हिमाचल सरकार इस बजट का लोगों के कल्याण के लिए इस्तेमाल करेगी। कंगना के इस बयान को हिमाचल बीजेपी ने अपने X मीडिया अकाउंट से शेयर किया है और लिखा कि मोदी सरकार ने हिमाचल को आपदा राहत के लिए 2200 करोड़ का राहत पैकेज दिया है। इसके साथ कंगना का वीडियो भी पोस्ट किया गया है। इसमें कंगना कह रही है कि हिमाचल में भारी बारिश से हजारों करोड़ का नुकसान हुआ है। बीते दिनों विशेष राहत पैकेज की मांग को लेकर हिमाचल भाजपा के शीर्ष नेता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले थे। स्पेशल सेक्रेटरी रेवेन्यू बोले- जानकारी नहीं रिलीफ फंड को लेकर राज्य सरकार को अब तक कोई लिखित पत्रचार नहीं हुआ। स्पेशल सेक्रेटरी रेवेन्यू डीसी राणा ने बताया कि अब तक ऐसी कोई जानकारी नहीं है।