हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के तीसा में बीती रात एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे एक ही परिवार के 4 लोगों समेत 6 की मौत हो गई। यह हादसा चंबा के तीसा उपमंडल के चनवास क्षेत्र में हुआ। पुलिस के अनुसार, पहाड़ी से एक बड़ी चट्टान सीधे गाड़ी पर गिरी। इससे गाड़ी सड़क से 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी और रात दो बजे तक इनके शवों को खाई से निकाला गया। मृतकों की पहचान राजेश कुमार (40 )पुत्र नरेन सिंह निवासी बुलवास जुंगरा, हंसो (36) पत्नी राजेश कुमार, निवासी बुलवास, आरती (17) पुत्री राजेश, दीपक (15) पुत्र राजेश निवासी बुलवास, राकेश कुमार (44) पुत्र हरि सिंह निवासी बुलवास और ड्राइवर हेमपाल (37) पुत्र इंद्र सिंह निवासी सलांचा भंजराड़ू के तौर पर हुई है। स्कूलों में छुट्टी के बाद घर आ रहा था राजेश का परिवार बताया जा रहा है कि राजेश कुमार के बच्चे चंबा के बनीखेत में पढ़ाई करते थे। स्कूलों में छुट्टी के बाद रक्षाबंधन मनाने के लिए बीती शाम को घर लौट रहे थे। रात 9 बजकर 20 मिनट के करीब घर पहुंचने के पहले ही चनवास में हादसे का शिकार हो गए। गाड़ी को हेमराज चला रहा था, जो कि मृतक राजेश का साला था। इस हादसे हेमराज की बहन, जीजा, भांजा-भांजी समेत समेत गांव से ही लिफ्ट लेने वाले एक अन्य की हादसे हादसे में मौत हो गई। हेमराज की अपनी HP44-4246 स्विफ्ट गाड़ी में बहन-जीजा और उनके बच्चों को घर छोड़ रहा था। इस खबर को हम अपडेट कर रहे है.