पंचकूला पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने सेक्टर-24 और सेक्टर-28 के बीच से एक तस्कर को दबोचा। उसके पास से 23 ग्राम एमडीएमए और 150 ग्राम चरस बरामद हुई है। नशीले पदार्थों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 9 लाख 20 हजार रुपए है। आरोपी हर्षवर्धन नाहरवाल (43) चंडीमंदिर का रहने वाला है। डीसीपी क्राइम अमित दहिया के मुताबिक, एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज एसआई प्रवीण कुमार की टीम को गुप्त सूचना मिली थी। नशा सप्लाई करने जा रहा था आरोपी आरोपी स्कोडा कार में सवार होकर सेक्टर-24 के आई-पार्क से सेक्टर-28 की ओर नशा सप्लाई करने जा रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। हिमाचल प्रदेश में भी मामला दर्ज कोर्ट ने उसे 6 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी के खिलाफ हिमाचल प्रदेश में भी नशा तस्करी का मामला दर्ज है। डीसीपी क्राइम ने बताया कि पंचकूला पुलिस नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। पुलिस का मकसद नशे के पूरे नेटवर्क को खत्म करना है। यह कार्रवाई सरकार के ड्रग-फ्री हरियाणा अभियान को मजबूती दे रही है।