हिमाचल प्रदेश के सोलन में पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। अर्की में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार में भारी मात्रा में शराब ले जाई जा रही है। सूचना के आधार पर अर्की बाजार के पास नाकाबंदी की गई। पुलिस ने एक मारुति कार (नंबर HP-07C-1666) को रोककर जांच की। कार में 25 पेटियों में कुल 300 बोतल देसी शराब बरामद हुई। कार ड्राइवर की पहचान नरेश कुमार उर्फ संजू (42) के रूप में हुई। वह गांव दिदु, डाकघर बखालग, तहसील अर्की का रहने वाला है। जांच में नरेश कुमार शराब का कोई वैध लाइसेंस या परमिट नहीं दिखा सका। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।