हिमाचल प्रदेश में सोमवार रात हुई तेज बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कुल्लू में आनी-लुहरी के बीच एनएच 305 पर कारशा नाले में अचानक आई बाढ़ से सड़क पर भारी मलबा आ गया है। मलबे में एनएच किनारे खड़े एक ट्राले के दबने की सूचना है। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है। एनएच 305 के बाधित होने से आनी क्षेत्र का लुहरी, रामपुर और शिमला से संपर्क कट गया है। पीडब्ल्यूडी के दलाश उपमंडल में कई मार्गों पर भूस्खलन हुआ है। गुगरा-कुटवा, आनी-बश्ता, गुगरा-जाओं, बैहना-दलाश, खादवी-कठार, पुनन से गाड-डीम और लुहरी-दलाश मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हैं। लुहरी-सुन्नी मार्ग भी भारी भूस्खलन के कारण बाधित है। एसडीएम आनी लक्ष्मण सिंह कनेट ने प्रभावित क्षेत्रों के स्कूलों में छुट्‌टी की घोषणा की। खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी ने आनी खंड के सभी प्राथमिक स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। सैंज में स्थिति और गंभीर है। लुहरी-सैंज मार्ग पर अतुल फिलिंग स्टेशन के पास नाले में आई बाढ़ से सड़क का एक हिस्सा बह गया है। इससे लुहरी से रामपुर, शिमला और किन्नौर का संपर्क टूट गया है। खेगसू सब्जी मंडी से नाशपाती सहित अन्य सब्जियों की आवाजाही रुक गई है। इससे बागवान और व्यापारी प्रभावित हुए हैं। प्रशासन मार्ग बहाली में जुटा है, लेकिन लगातार बारिश से राहत कार्य बाधित हो रहे हैं।

Spread the love