{ललित कुमार – पधर }नेशनल हाइवे 154 मंडी – पठानकोट पर साहल कस्बे के साथ लगते गदयाडा के पास एक ऑटो वर्कशॉप में कार्य के लगाई एक कार बुधवार सुबह चोरों ने चोरी कर दी है । कार चोरी की घटना का पता जब चला जब ऑटो वर्कशाप का मालिक अपनी वर्कशाप को खोलने आया । तो पाया की कार्य के लिए लगाई कर यंहा नही है । उन्होंने इस घटना की जानकारी कार मालिक को दी । वही कार मालिक ने इस सम्बंध में पुलिस थाना पधर में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है । वही पधर पुलिस ने कार मालिक के बयान पर थाना में एआईआर दर्ज कर ली है और घटना की जांच की जा रही है । वही पधर पुलिस नजदीक के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरी की घटना की जांच हो सके । जिसकी पुष्टि डीएसपी पधर संजीव सूद ने की है ।