{महिमा गौत्तम – कुल्लू } स्टार्स प्रोजेक्ट के तहत पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। छात्र विद्यालय ढालपुर में प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। कार्यशाला के शुभारंभ कार्यक्रम मेंजिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार शर्मा और छात्र विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेम ठाकुर विशेष तौर पर उपस्थित रहे। प्रशिक्षण कार्यशाला के समन्वयक श्याम लाल हांडा ने कहा कि जिले के 80 अध्यापक इसमें उपस्थित हुए हैं। इनमें 40 अध्यापक टीजीटी मेडिकल और 40 टीजीटी नॉन मेडिकल के हैं। इन अध्यापकों को पांच दिनों तक शिक्षा विभाग की योजनाओं, शिक्षा में गुणवत्ता लाने तथा सरल बनाने के अलावा क्षमता विकास करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए रोजाना स्त्रोत व्यक्ति पांच सत्रों में अध्यापकों को प्रशिक्षित करेंगे।कहा कि समग्र शिक्षा के परियोजना अधिकारी सुरेंद्र कुमार शर्मा और छात्र विद्यालय कुल्लू के प्रधानाचार्य ने कार्यशाला में शामिल अध्यापकों को संबोधित किया है।