{ कुल्लू } जिला भाजपा मतदाता पुनर्निरीक्षण अभियान कार्यशाला का आयोजन भाजपा कुल्लू मंडल कार्यालय में जिला भाजपा अध्यक्ष अरविंद चंदेल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यशाला में प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष,मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रभारी एवम पूर्व मंत्री गोबिंद ठाकुर विशेष तौर पर उपस्थित रहे,उन्होंने दीप प्रज्वलित करके इस कार्यशाला का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस महत्पूर्ण कार्य को निश्चित समय अवधि में जिला के चारों मंडलों में सम्पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने इस कार्यशाला से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाल कर इस अभियान से जुड़े सदस्यों का मनोबल बढ़ाया।कार्यशाला में इस अभियान से जुड़े जिला व चारों मंडलों के 25 सदस्य कमेटी ने भाग लिया। जिला की कमेटी की तरफ से जिला महामंत्री अमर ठाकुर,जिला प्रवक्ता आदित्य गौतम व जिला सचिव नैना शर्मा ने महत्पूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष अरविंद चंदेल ने भी अपने विचार रखे।इस अवसर पर जिला विस्तारक डाक्टर संदीप, वरिष्ठ भाजपा नेता नरोतम ठाकुर,जिला भाजपा उपाध्यक्ष तरुण विमल,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रिशव कालिया,भाजपा मीडिया प्रभारी श्याम कुल्वी,सह मीडिया प्रभारी सौरभ भारद्वाज भी उपस्थित रहे।