{महिमा गौत्तम – कुल्लू } बुशैहर कबड्डी संघ ने सीनियर वर्ग की स्टेट प्रतियोगता करवाई l इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों ने भाग लिया l वहीं बुशैहर कबड्डी संघ का प्रतिनिधिमंडल कबड्डी संघ रामपुर के प्रधान सुभाष रांझा की अध्यक्षता में खेल मंत्री से विश्राम गृह सुन्नी में मिला। संघ ने खेल मंत्री से आने वाले समय में खेलो इंडिया द्वारा आयोजित सीनियर नेशनल प्रतियोगिता करवाने के लिए मांग की। खेल मंत्री ने संघ को आश्वसन दिया कि जल्द ही खेलो इंडिया के अधिकारियों से इस विषय में बात की जाएगी। उन्होंने बताया कि यदि खिलाडियों के लिए इस तरह की प्रतियोगिताए करते रहे तो बच्चों का रुझान भी खेलो के प्रति बढ़ेगा और वह नशे की लत से दूर भी रहेंगे। उन्होंने इस प्रतियोगिता को करवाने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है। हाल ही में वह खेलो इंडिया के इवेंट जो भोपाल में हुए थे, उसमे भी शिरकत कर चुके है। उन्होंने कहा की इस प्रतियोगिता के लिए रुपरेखा तैयार की जाएगी। प्रतियोगिता में मुख्य रूप से भूलनी, चंद बदरैल, धीरेन्दर चौहान, अनिरुद्ध बिष्ट, नविन भूलनी, संजय नेगी, मुकेश शर्मा एवं कुलवंत रांझा उपस्थित रहे l