(अनुरंजनी गौत्तम-कुल्लू ) कुल्लू पुलिस ने गुप्त सूचना पर रामशिला स्थित अपने शराब के ठेके से चोरी-छिपे शराब बेचने वाले एक शराब विक्रेता पर छापेमारी की गयी.केस एफआईआर डी.टी. छरडू स्थित शराब की दुकान के विक्रेता के खिलाफ 24-05-2021 U/S 188, 269 IPC & 51 NDM एक्ट दर्ज किया गया है। सेल्समैन विजय कुमार पुत्र रतन चंद निवासी मोच, पीओ सुनेथ, तह. फतेहपुर, जिला. कांगड़ा उम्र 41 साल। वह सरकार का उल्लंघन कर शराब बेच रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसकी शराब की दुकान को भी सील कर दिया गया है।