(न्यूज़ प्लस-शिमला )कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच एक बार प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू 31 मई तक बढ़ाया गया है.सोमवार को हुई जयराम सरकार की कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया है.मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि अभी बंदिशें वही रहेंगी जो अभी तक लागू हैं.शहरी मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि 34 एसिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्तयाँ की जाएंगी.सीधी भर्ती के तहत सरकार ने स्वीकृति प्रदान की है.आईजीएमसी शिमला में जनरल मेडिसिन के अंतर्गत अलग से प्रोफेसर का एक पद भरा जाएगा.उन्होंने कहा कि प्रदेश में पॉजिटिव रेट कम हुआ है। लेकिन मृत्यु दर में कमी नहीं आई जिसके चलते 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू को लागू करने का फैसला लिया गया है. मंत्रिमंडल ने 4 करोड़ 28 लाख रुपए की लागत से टांडा मेडिकल कॉलेज में एक्सरे मशीन स्थापित करने का निर्णय लिया है.वहीं विभिन्न मेडिकल स्थानों को अपग्रेड करने और खाली पड़े पदों को नियुक्त करने का निर्णय लिया गया है.

Spread the love