-(खेम राज गौतम-चंबा) हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में एक हत्या का मामला सामने आया है। घटना ंजिला चंबा के पुलिस थाना चुवाड़ी की है। जहां पर सिहुंता के टुंडी पंचायत के धारणा गांव में एक व्यक्ति की हत्या की गई है। बताया जा रहा है कि कमल सिंह पुत्र चतर सिंह निवासी धारणा का शव आज सुबह करीब 11 बजे सिहुंता लाहडू मार्ग पर समीप मिला हुआ है। परिजनों को जब इस घटना की सूचना मिली तो उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है घटना की सूचना मिलने के बाद सिहुंता पुलिस चौकी के प्रभारी शेर सिंह धीमान, थाना प्रभारी चुवाड़ी रोहित गुलेरिया के साथ ही डी.एस.पी. डल्हौजी विशाल वर्मा ने भी मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित कर जांच के लिए भेज। बताया जा रहा है कि व्यक्ति के शरीर पर गहरे घाव पाए गए है। पूछताछ में मृतक के भतीजे पर हत्या का शक जाहिर किया है। हालांकि हत्या के असल कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। उधर, डी.एस.पी. डल्हौजी विशाल वर्मा ने कहा कि पुलिस द्वारा हर साक्ष्य को इका किया जा रहा है तथा आरोपी व्यक्ति जल्द ही पुलिस गरिफ्तार किया जाएगा।