रोशन शर्माः न्यूज प्लसः कुल्लूः भाजपा ओधयोगीक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक व भाजपा बंजार मन्डल के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश ठाकुर विगत महिनों में आने वाले ज़िला परिषद चुनावों की तैयारी में जुट गए है जिसके लिए वह प्रतिदिन जनसभा कर, गांव गांव जाकर प्रदेश की भाजपा सरकार व केंद्र की भाजपा सरकार की उपलब्धियों के बारे में वहां की जनता को अवगत करवा रहें है कि भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान हमारे भारत देश ने बहुत ज्यादा उपलब्धियां हासिल कर ली है। आज पुरा विश्व भारत को एक अग्रणी देश से जानने लगा है। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिए गए मंत्र आत्मनिर्भर भारत की तारीफ करते हुए भी कहां कि हमें इसे अपने जीवन का उदेश्य बना लेना चाहिए ताकि भारत की जनता आत्मनिर्भर रह सके, कैसा भी वक्त आए तो हमारा देश का नागरिक स्वयं ही परिस्थिति से लड़ सके। ओम प्रकाश ठाकुर ने कहा कि पंचायत, ज़िला स्थर पर अभी ओर अधिक मेहनत करनी है ताकी ग्रामीण क्षेत्रों में रह रही जनता की समस्याओं का निपटारा शीघ्र किया जा सके। इसके साथ ही ओम प्रकाश ठाकुर ने ग्राम पंचायत गोपलपुर के बडाग्रा मै लीलामनी के विवाह महोत्सव मै भाग लिया और नवदम्पति को शुभकामना दी तत्पश्चात उपस्थित लोगों से आगामी जिला परिषद चुनावों बारे चर्चा भी की और लोगों ने उन्हें भरपूर सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + eight =