तुलसी सिंहः न्यूज प्लसः कुल्लू: जवाहर नवोदय विद्यालय बंदरोल में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा का आयोजन आगामी सात नवम्बर को किया जाएगा। यह जानकारी नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश शर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि परीक्षा के लिए विभिन्न परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए हैं। सभी परीक्षार्थियों को अपने-अपने परीक्षा केन्द्र में 7 नवम्बर को प्रातः 9 बजे पहुंचना होगा। राजेश शर्मा ने कहा कि कोविड-19 के संकट के चलते बच्चों के लिए परीक्षा केन्द्रों में सामाजिक दूरी के नियमों की कड़ाई के साथ अनुपालना सुनिश्चित बनाई जाएगी। सभी केन्द्रों में सेनेटाईजर इत्यादि की व्यवस्था करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि बच्चे मास्क का प्रयोग करेंगे और किसी प्रकार की दिक्कत आने पर परीक्षा केन्द्र में डियूटि पर तैनात अध्यापकों अथवा कर्मचारियों को अपनी समस्या से अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर सभी परिक्षा केंद्रों में विशेष प्रबंध करने को कहा गया है। प्रधानाचार्य ने बच्चों के अभिभावकों से भी अपील की है कि वे अपने बच्चे को अच्छे से मास्क के साथ परीक्षा केन्द्र में भेजें और यदि साथ आ रहे हैं तो सामाजिक दूरी का ख्याल रखें तथा बच्चे के हाथों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश से पहले मुख्य गेट के बाहर सेनेटाईज करना सुनिश्चित बना लें इसके साथ ही उन्होंने परीक्षा देने के लिए आने वाले बच्चों को शुभकामनाएं भी दी हैं।