कांगड़ा जिले में धर्मशाला स्थित केंद्रीय तिब्बती प्रशासन (CTA) मुख्यालय में भारत का 77वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कार्यकारी सिक्योंग और शिक्षा विभाग की कालोन (मंत्री) थारलाम डोलमा चांगरा ने भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराया। बता दे कि कार्यक्रम में तिब्बती संसद की डिप्टी स्पीकर डोलमा शेरिंग, जस्टिस कमिश्नर दावा फुनकी और फागपा शेरिंग विशेष रूप से उपस्थित रहे। तिब्बती सांसद शेरिंग यांगचेन, ऑडिटर जनरल ताशी तोपग्याल और केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी भी इस समारोह में शामिल हुए। राष्ट्रगान हुआ और तिरंगे को सलामी दी गई कार्यक्रम में ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान हुआ और तिरंगे को सलामी दी गई। इस दौरान सभी ने देश के लिए बलिदान देने वाले शहीदों को याद किया।वहीं उनके जीवन से सीख लेने की बात कही गई।