कुल्लू जिले के मनाली में भारी बर्फबारी के चार दिन बाद भी स्थानीय परिवहन सेवाएं और ऑटो रिक्शा ठप पड़े हैं। इससे पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय निवासियों को भी आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई पर्यटक अपने गंतव्यों तक पहुंचने के लिए पैदल ही यात्रा करने को मजबूर हैं। बता दे कि मनाली आने-जाने वाले पर्यटकों का सिलसिला जारी है, जिससे सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। मनाली पुलिस यातायात जाम को खुलवाने में लगातार प्रयासरत है, लेकिन इसके बावजूद वाहन सड़कों पर धीमी गति से चल रहे हैं। कई गलियां बर्फ से बंद लोक निर्माण विभाग (PWD) ने सभी मुख्य संपर्क सड़कों को बहाल कर दिया है, हालांकि नगर परिषद मनाली के अंतर्गत आने वाली कई गलियां अभी भी बर्फ से ढकी हुई हैं। मॉल रोड से नगर परिषद ने थोड़ी-बहुत बर्फ हटाई है।मौसम विभाग द्वारा 26 और 27 जनवरी को फिर से बर्फबारी के पूर्वानुमान के चलते बड़ी संख्या में पर्यटक मनाली से वापस लौटने लगे हैं। सामान्य हो रही स्थिति मनाली आने वाले पर्यटकों की संख्या में कमी आई है, जिसके परिणामस्वरूप होटलों में ऑक्यूपेंसी घटकर अब 40 प्रतिशत रह गई है।मनाली के एसडीएम रमण कुमार शर्मा ने सड़कों की स्थिति और बर्फबारी के बाद के हालात पर जानकारी देते हुए बताया कि बर्फबारी के दौरान उत्पन्न हुई स्थिति अब सामान्य हो गई है। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुचारू उन्होंने कहा कि सभी प्रमुख सड़कों और संपर्क मार्गों को खोल दिया गया है। मनाली से निकलने वाले पर्यटकों को कुल्लू की ओर सुरक्षित निकाला गया है।एसडीएम शर्मा ने यह भी बताया कि मनाली में रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुचारू हो गई है। उन्होंने पर्यटकों से आग्रह किया कि यदि वे बर्फ देखने मनाली आना चाहते हैं, तो मौसम विभाग के पूर्वानुमान और मनाली प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी की जा रही एडवाइजरी का पालन करें