हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में नशे के खिलाफ जारी जीरो टॉलरेंस मुहिम के तहत सदर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एनएच-21 फोरलेन पर पट्टा क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान एक ‘छोटा हाथी’ वाहन से 61 किलोग्राम अफीम डोडा (चूरापोस्त) बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने कुल्लू जिले के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सदर थाना के निरीक्षक अपनी टीम के साथ पट्टा फोरलेन पर वाहनों की नियमित चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान कुल्लू की ओर से आ रहे एक टेंपो (छोटा हाथी) जिसका नंबर HP58-9232 है, को तलाशी के लिए रोका गया।तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए गाड़ी में खाली सब्जी के करेट रखे हुए थे। लेकिन पुलिस ने जब करेट हटाकर गहनता से जांच की, तो उनके नीचे पांच बोरियों में छिपाकर रखा गया 61 किलो चूरापोस्त बरामद हुआ। पकड़े गए दोनों आरोपी जिला कुल्लू के रहने वाले हैं: एसपी की चेतावनी: “किसी को बख्शा नहीं जाएगा” पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, संदीप धवल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि नशे की यह इतनी बड़ी खेप कहां से लाई गई थी और इसे आगे कहां सप्लाई किया जाना था। उन्होंने स्पष्ट किया कि नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और पुलिस की पैनी नजर हर संदिग्ध गतिविधि पर है।