कांगड़ा जिले की नूरपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान तेज करते हुए एक बड़ी कार्रवाई की है। रैहन थाना पुलिस ने गांव नकोदर में दबिश देकर 55 ग्राम चरस और 20 लीटर अवैध देसी शराब (लाहण) बरामद की। इस कार्रवाई के दौरान अनिल कुमार उर्फ भीमा (पुत्र कुलदीप सिंह, निवासी नकोगर, डॉ. लाडथ, तहसील फतेहपुर) के घर से ये सामग्री बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ थाना रैहन में NDPS एक्ट की धारा 20-61-85 और HP एक्साइज एक्ट की धारा 39(1)(a) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। नूरपुर के पुलिस अधीक्षक (SP) ने क्षेत्र में नशाबंदी को लेकर सख्ती बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

Spread the love