कुल्लू जिले की तीर्थन घाटी के पेखड़ी गांव में भीषण अग्निकांड हुआ है। इस घटना में तीन पारंपरिक लकड़ी के मकान (पढ़ाछे) जलकर राख हो गए। आग लगने की सूचना मिलते ही पेखड़ी गांव के सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया और कड़ी मशक्कत के बाद आग को अन्य घरों तक फैलने से रोका। ग्रामीणों के एकजुट प्रयासों से बड़ा नुकसान टल गया। पढ़ाछे दो मंजिला संरचनाएं होती हैं, जिनकी निचली मंजिल मवेशियों के लिए और ऊपरी मंजिल घास व लकड़ी रखने के लिए उपयोग की जाती है। बंजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र शौरी ने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है और इस हादसे में तीन पढ़ाछे जल गए हैं। विधायक ने स्थानीय प्रशासन को प्रभावितों की हर संभव सहायता करने और नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए हैं। इस अग्निकांड के पीछे शरारतीतत्वों का हाथ होने का भी अंदेशा जताया जा रहा है। ग्रामीण इसकी आशंका जता रहे हैं।