शिमला जिले में शिक्षा विभाग ने सरकारी सेवा में रहते हुए निजी व्यवसाय में शामिल होने और बिना अनुमति अनुपस्थित रहने के आरोप में सराहन शिक्षा खंड के एक जेबीटी शिक्षक को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई उस समय सामने आई जब शिक्षक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह लवी मेले में प्लॉटों की नीलामी में भाग लेता हुआ दिखाई दे रहा था। निलंबित शिक्षक राजकीय प्राथमिक पाठशाला रूणपु में नियुक्त था। जांच के दौरान पाया गया कि शिक्षक 6, 7 और 11 नवंबर को बिना किसी पूर्व अनुमति या सूचना के स्कूल से अनुपस्थित रहा। इस दौरान वह लवी मेले में निजी कारोबारी गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल पाया गया, जो सरकारी सेवा आचार संहिता के खिलाफ है। विभाग ने माना अनुसाशनहीनता रामपुर के नायब तहसीलदार की रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की, कि शिक्षक सरकारी पद पर रहते हुए निजी व्यापार में संलिप्त था। इसे गंभीर अनुशासनहीनता और नियमों का उल्लंघन मानते हुए प्रारंभिक शिक्षा उप-निदेशक शिमला, निशा भलूनी ने शिक्षक के तत्काल निलंबन के आदेश जारी कर दिए। निलंबन अवधि के दौरान शिक्षक का मुख्यालय खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय कुपवी, जिला शिमला निर्धारित किया गया है। विभागीय जांच में यह भी पाया गया कि शिक्षक ने सीसीएस नियम 1964 का उल्लंघन किया है, जिसके तहत किसी भी सरकारी कर्मचारी को बिना अनुमति निजी व्यापार करने की अनुमति नहीं होती। विभाग ने स्पष्ट किया है कि अनुशासनहीनता और नियमों के उल्लंघन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।