देश के कई बड़े शहरों में प्रदूषण और शीतलहर का प्रकोप जारी है, वहीं हिमाचल प्रदेश के मैकलोडगंज में खिली धूप विदेशी पर्यटकों को आकर्षित कर रही है। नवंबर की शुरुआत के साथ ही इस पर्यटन स्थल पर विदेशी मेहमानों की आवाजाही बढ़ने लगी है। बाजार में दो विदेशी महिला पर्यटक एक बेंच पर बैठकर गरमा गरम डोसे का आनंद लेती दिखीं। एक पर्यटक ने बताया कि शहरों में व्याप्त ठंड और धुंध के मुकाबले मैकलोडगंज की यह धूप बेहद सुखद है। कारोबारियों को सैलानियों के बढ़ने की उम्मीद स्थानीय पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है कि हालांकि अभी पर्यटकों की संख्या कम है, लेकिन मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने के साथ ही यहां सैलानियों की आमद बढ़ने की उम्मीद है। मैकलोडगंज की शांत वादियां, स्वच्छ हवा और गुनगुनी धूप पर्यटकों को लुभा रही है। विदेशी मेहमानों को यहां का स्थानीय और दक्षिण भारतीय व्यंजन भी काफी पसंद आ रहा है।