हिमाचल प्रदेश में नशा मुक्त अभियान तेज कर दिया गया है। कांगड़ा जिले की देहरा पुलिस ने ‘नशा मुक्त हिमाचल’ अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने सूरजपुर में 3.628 किलोग्राम चरस बरामद की और एक आरोपी को जंगल से गिरफ्तार किया। इस अभियान में नकदी और अवैध शराब भी जब्त की गई। एसडीपीओ डाडासीबा राजकुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सूरजपुर स्थित राम पाल पुत्र विशम्बर दास के घर पर छापा मारा। दबिश के दौरान आरोपी घर पर मौजूद नहीं था। पुलिस ने उसके माता-पिता और स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान घर से 3 किलो 628 ग्राम चरस, 64,544 रुपए नकद, एक वजन मशीन और कुछ कीमती आभूषण बरामद हुए। सामान बरामद होने के बाद पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश जंगल, खेतों और नालों में शुरू की। लगभग एक घंटे की खोजबीन के बाद आरोपी राम पाल को जंगल में दबिश देकर पकड़ लिया गया। 16 बोतल देसी शराब के साथ एक को पकड़ा एक अन्य कार्रवाई में, एसएचओ देहरा अजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने चनन खुर्द क्षेत्र में दबिश दी। यहां अशोक कुमार पुत्र खुशी राम के कब्जे से देसी शराब की 16 बोतलें (VRV संतरा) बरामद की गईं। पुलिस ने पहले मामले में एनडीपीएस एक्ट और दूसरे मामले में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज किए हैं। पुलिस ने जनता से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने और नशा मुक्त समाज बनाने में सहयोग करने की अपील की है।