हिमाचल सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज अपने कर्मचारियों को तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA) जारी करने की घोषणा की। उन्होंने कहा- प्रदेश सरकार अपने अधिकारियों, कर्मचारियों तथा पेंशन भोगियों को अक्टूबर महीने की सैलरी-पेंशन के साथ डीए का भुगतान करेगी। अप्रैल से सितम्बर माह तक का बकाया कर्मचारी-पेंशनर के बैंक खातों में जमा कर दिया जाएगा, जबकि अक्टूबर का डीए वेतन के साथ नियमित तौर पर मिलना शुरू होगा। जुलाई, 2023 से मार्च 2025 तक के बकाया डीए को लेकर सरकार अलग से आदेश जारी करेगी। सीएम ने बजट भाषण में की थी घोषणा सीएम सुखविंदर सुक्खू ने तीन प्रतिशत डीए की घोषणा 2025-26 के बजट भाषण में की थी। मगर अब तक इसका भुगतान नहीं हो सका। अब जाकर सीएम ने दिवाली से पहले इसकी घोषणा की है। केंद्र सरकार 58 प्रतिशत डीए दे चुकी केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को 58 प्रतिशत महंगाई भत्ता दे चुकी है, जबकि हिमाचल में अभी अभी तक 42 प्रतिशत डीए मिला है। आज की घोषणा लागू होने के बाद यह 45 प्रतिशत हो जाएगा। इसके बाद भी हिमाचल में 13 प्रतिशत डीए अतिरिक्त हो जाएगा। सीएम सुक्खू ने यह घोषणा बिजली बोर्ड कर्मचारियों के अधिवेशन के दौरान की।

Spread the love