शिमला जिले में रामपुर के जुली गांव में मधुमक्खियों (रंगड़ों) के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं घायल हो गईं। यह घटना बुधवार शाम करीब 5 बजे हुई, जब तीनों ग्रामीण खेत में घास काट रहे थे। मृतक की पहचान जुली गांव निवासी 48 वर्षीय कोक चंद के रूप में हुई है। उनकी पत्नी मीना देवी और गांव की संतू देवी पत्नी गोपी चंद भी इस हमले में घायल हुई हैं। तीनों खेत में घास काटकर एक पेड़ के पास रख रहे थे, तभी पेड़ पर बने मधुमक्खी के छत्ते से सैकड़ों मधुमक्खियां निकली और उन पर हमला कर दिया। मधुमक्खियों के डंक लगने के बाद तीनों ने भागकर खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन वे गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें तुरंत खनेरी अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान कोक चंद ने दम तोड़ दिया। अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और परिजनों व पंचायत प्रतिनिधियों से पूछताछ की। डीएसपी नरेश शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस जांच में मृतक के शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं, लेकिन रंगड़ों के डंक के निशान, लाल-नील धब्बे और सूजन मौजूद थे। मृतक का पोस्टमॉर्टम करवाया गया और शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया।