हिमाचल के कुल्लू जिले में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और फील्ड यूनिट (FU) की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से मेथाम्फेटामाइन और चरस बरामद की है। टीम को सूचना मिली थी, जिसके आधार पर चनार बेहड़ (छलाल) के समीप घेराबंदी करके नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान हरियाणा के रेवाड़ी जिले के नदरामपुर तुषार गुप्ता (23) पुत्र रमेश कुमार के रूप में हुई है। वह नशीले पदार्थ की तस्करी के लिए आया था। तस्कर से मेथाम्फेटामाइन और चरस बरामद तलाशी के दौरान, पुलिस ने तुषार गुप्ता के कब्जे से 44.10 ग्राम मेथाम्फेटामाइन और 11.35 ग्राम चरस बरामद की। इस बरामदगी के बाद, आरोपी तुषार गुप्ता के खिलाफ मनीकर्ण पुलिस थाने में मादक पदार्थ अधिनियम (NDPS Act) की धारा 20 और 22 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने नियमानुसार कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि बरामद किए गए नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त कहां से की गई थी और इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं। मामले में आगे की जांच जारी है।

Spread the love