दीपिका मल्होत्राः न्यूज प्लसः कुल्लूः प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बोर्ड की 10वीं,12वीं के विद्यार्थियों की कक्षाओं में बैठकर नियमित पढाई होने को लेकर चल रहीं अटकलों पर शिक्षा विभाग कुल्लू के डिप्टी डायरेक्टर बलवंत सिंह ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अभि तक सरकार की ओर से कोई एसी गाईड़लाइन नहीं बताई गई है कि कक्षाओं में विद्यार्थियों के बैठकर नियमित पढाई हो। हमें जो आदेश मिले है उसी के अनुसार अभी तक विद्यार्थी स्कूल्स मे गाइडेंस लेने के लिए जा सकते है और सभी शिक्षक व गैर शिक्षक विद्यालय आएंगे और अपनी उपस्थिती सुनिश्चित करेंगें। वहीं दोपहर के बाद उनकी उपस्थिती और अनुउपस्थिती निदेशालय को प्रषित कर दी जाएंगी। वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र ढालपुर कुल्लू के प्राधानाचार्य भीम कटोच ने भी कहा की अभी तक सरकार से हमें काई एसी जानकारी नहीं मिली है कि जिसमें विद्यार्थियों की कक्षाओं में बैठकर नियमित पढाई हो। साथ ही कहा कि 50 प्रतिशत अभिभावक स्कूलों में पढ़ाई के लिए बच्चों को भेजना चाहते है और जो बच्चे दूर दराज गांव से आते है उनके माता पिता स्कूलों में नियमित पढाई को लेकर डर रहें है।