मनाली बस स्टैंड पर दो युवकों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों युवक नशे की हालत में दिखाई दे रहे हैं और एक-दूसरे पर मुक्के बरसा रहे हैं।घटना मनाली के बस स्टैंड पर हुई, जहां दोनों युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। नशे में धुत होने के कारण दोनों ने सार्वजनिक स्थान पर ही हाथापाई शुरू कर दी। आसपास मौजूद लोग इस घटना को देखते रहे, लेकिन बीच-बचाव करने के लिए कोई आगे नहीं आया। यह घटना रक्षाबंधन के दिन की बताई जा रही है। एक होमगार्ड का जवान भी मौके पर मौजूद था और इन युवकों के बीच बचाव का पर्यटन कर रहा था लेकिन फिर भी युवक एक दूसरे पर मुक्के बरसाते रहे। अब तक युवकों की पहचान नहीं हुई
स्थानीय प्रशासन ने इस मामले का संज्ञान लिया है। लेकिन युवक कौन थे और आपस में क्यों उलझे इसकी अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस प्रकार के व्यवहार की आलोचना कर रहे हैं। पर्यटन स्थल पर इस तरह की घटनाओं से स्थानीय पर्यटन उद्योग की छवि पर भी असर पड़ता है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस वायरल वीडियो की पड़ताल कर रही है । उन्होंने कहा कि वैसे तो मनाली हर जगह पुलिस गश्त करती है लेकिन यह घटना कब घटी उसकी पड़ताल की जा रही है ।

Spread the love