हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के लड़भड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत पिहड़-बेढ़लू के करसाल में रक्षाबंधन के दिन एक दुखद घटना सामने आई। यहां 20 वर्षीय विवाहिता शिवानी ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए शव को सामान्य अस्पताल में भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। दरवाजा खटखटाने पर नहीं मिला जवाब जानकारी के अनुसार सुबह के समय शिवानी के न उठने पर परिजनों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इससे परिवार के सदस्यों को शक हुआ। शनिवार शाम लगभग 4 बजे परिजनों ने स्थानीय पंचायत प्रधान और पुलिस चौकी लड़भड़ोल को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और पंचायत प्रधान ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा, तो शिवानी फंदे से लटकी हुई मिली। पति होटल में नौकरी करता है लड़भड़ोल पुलिस चौकी प्रभारी रमेश चंद अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी की। डीएसपी पधर देवराज ने बताया कि पुलिस मामले में छानबीन कर रही है और जांच जारी है। शिवानी की शादी नवीन कुमार से हुई थी और उनकी शादी को लगभग एक साल हुआ था। नवीन कुमार शिमला में एक होटल में नौकरी करता है।