हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में कैलाश यात्रा पर गए पश्चिम बंगाल के एक तीर्थयात्री का शव पार्वती कुंड के पास मिला है। मृतक की पहचान दुखी राम सरकार (38) के रूप में हुई है। वे उत्तरी 24 परगना जिले के रहने वाले थे। आखिरी बार उन्हें कैलाश की चोटी पर देखा था पुलिस के अनुसार दुखी राम सरकार 7 अगस्त को लापता हो गए थे। आखिरी बार उन्हें किन्नर कैलाश की चोटी पर देखा गया था। गुमशुदगी की सूचना मिलने के बाद पुलिस और त्वरित प्रतिक्रिया दल (QRT) ने तुरंत खोज अभियान शुरू किया। कई घंटों की तलाश के बाद टीम को उनका शव पार्वती कुंड के पास मिला। पुलिस, क्यूआरटी और होमगार्ड की टीम ने 7 अगस्त को ही शव को गुफा तक पहुंचाया था। समिति सदस्यों ने अस्पताल पहुंचाया शव वहीं अगले दिन मेला समिति के सदस्यों की सहायता से शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रिकांगपिओ के क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया। इस साल किन्नौर कैलाश यात्रा के दौरान यह तीसरी मौत है। इससे पहले पश्चिम बंगाल के राजीव कंडू और छत्तीसगढ़ के पोषण की भी मौत हो चुकी है। बाढ़ में दो अस्थायी पुल भी बह गए दो दिन पूर्व जिले में हुई बारिश के कारण यात्रा मार्ग के कई हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बाढ़ में दो अस्थायी पुल भी बह गए हैं। इन परिस्थितियों को देखते हुए प्रशासन ने अस्थाई तौर पर यात्रा को स्थगित कर दिया है। यात्रा में फंसे सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित वापस उनके गंतव्य स्थानों पर भेज दिया गया है। पुलिस ने मृतक के परिवार को सूचित कर दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Spread the love