कांगड़ा में पुलिस ने शुक्रवार को 3 नशा तस्करों को पकड़ा है। धर्मशाला पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत युवकों को हेरोइन (चिट्टा) के साथ गिरफ्तार किया है। गश्त के दौरान पुलिस टीम ने इन युवकों को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अनिकेत (22) और अक्षित कुमार (22) के रूप में हुई है। दोनों गांव सराह, तहसील धर्मशाला, जिला कांगड़ा के निवासी हैं। एक तीसरे आरोपी की पहचान आर्यन वर्मा, निवासी मोहल्ला धौर्ति, बनीखेत, तहसील डलहौजी, जिला चम्बा के तौर पर हुई है। पुलिस ने मौके पर ही दोनों युवकों को पकड़कर उनके कब्जे से चिट्टा बरामद किया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है। जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नशे के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अगर उन्हें आसपास कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो इसकी सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को दें। पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ इस लड़ाई में जनसहयोग जरूरी है। इससे समाज को नशामुक्त और सुरक्षित बनाया जा सकेगा।

Spread the love